Top 10 richest actor in india 2024:भारत के 10 सबसे अमीर कलाकार

Top 10 richest actor in india 2024 भारत के 10 सबसे अमीर कलाकार कौन है। तो आपको बता दे पूरी बॉलीवुड में सबसे अमीर और सबसे ज्यादा चार्ज वाला एक्टर शाहरुख़ खान है। शाहरुख़ खान भारत के सबसे लोकप्रिय कलाकार हैं उन्हें भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दिल से चाहने वाले है शाहरुख़ खान ने अपने हिट्स फिल्म से सबका दिल जीता है ।

जैसे की दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और दिल तो पागल है जैसी फिल्म उनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा वजह है इन फिल्मो में उनकी एक्टिंग को देख कर लोग उनके दीवाने हो गए और देखते ही देखते वो सबके चाहते कलाकार बन गएँ।

Top 10 Richest Actor in India 2024:भारत के 10 सबसे अमीर कलाकार

1. शाहरुख़ खान

image source the week

बॉलीवुड में सबसे अमीर और सबसे ज्यादा चार्ज वाला एक्टर शाहरुख़ खान है। शाहरुख़ खान भारत के सबसे लोकप्रिय कलाकार हैं उन्हें भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दिल से चाहने वाले है

  • NETWORTH – 6300 CRORE
  • FEE CHARGED PER MOVIE – 150 CR TO 250 CR
  • DIBUT IN INDUSTRIES – 1987

शाहरुख़ खान का सक्सेस का सफर इतना आसान नहीं था उन्होंने ने काफी स्ट्रगल किया है बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में शुरुआत में उन्होंने टेलीविज़न सीरीज में कदम रखा 1980 में करीब उस समय उनके लिए बहुत कठिन की घडी थी लेकिन धीरे धीरे वो स्ट्रगल करते गए और 1992 में उन्हें एक फिल्म मिली जिसका नाम है दीवाना ( DIWANA ) यह उनका पहला फिल्म था

और उस फिल्म में उन्होंने अच्छा काम किया और लोगो को ये फिल्म काफी पसंद आयी। इसके बाद धीरे धीरे उनको फिल्मे मिलती गयी कुछ फिल्म सुपर हिट रही तो कुछ फ्लॉप भी हुई लेकिन वो लगातार मेहनत करते गए उसके बाद उन्होंने जवान और पठान जैसे दो ब्लॉकबस्टर फिल्म 2023 में की जो की काफी शानदार परफॉरमेंस रहा। जवान और पठान ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ से ऊपर का कमाई किया।

2. रजनीकांत

image source insta astro

भारत के 10 सबसे अमीर कलाकार रजनीकांत का नाम तो इस तरह मशहूर है जैसे हर कोई उनका स्टाइल उनका अंदाज़ कॉपी करना चाहता है। रजनीकांत साउथ इंडिया से आते हैं लेकिन उन्होंने पुरे बॉलीवुड को अपने रंग में रंग दिया है। इनका एक्शन सभी को पसंद है ये अपने एक्शन के लिए काफी मशहूर हैं साउथ इंडिया में इन्हे भगवान की तरह पूजा जाता है

  • NETWORTH – 430 CRORE
  • FEE CHARGED PER MOVIE – 115 CR TO 270 CR
  • DIBUT IN INDUSTRIES – 1975

रजनीकांत का असली नाम शिवजी राव गायकवाड़ है और ज्यादा तर तमिल फिल्म में उन्होंने काम किया है साथ ही बॉलीवुड में भी काम किया है। रजनीकांत का फिल्म जो कुछ महीने पहले रिलीज़ हुई थी जिसका नाम है जेलर ये फिल्म भी काफी चली। इन्होने इस फिल्म के लिए 110 करोड़ रुपया चार्ज किये थे। इन्होने रोबोट रोबोट 2 .o जैसी फिल्म भी किया जो की काफी पॉपुलर है।

3. विजय

विजय इनका पूरा नाम जोशेफ विजय चंद्रशेखर है और लोग इन्हे प्यार से थलापति विजय भी कहते हैं। विजय साउथ इंडिया का एक्टर हैं और सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले साउथ के दूसरे नंबर पर आते हैं विजय की फिल्म भी काफी चर्चे में होती है इनकी फिल्म पुरे वर्ल्ड में देखि जाती है।

  • NETWORTH – 474 CRORE
  • FEE CHARGED PER MOVIE – 130 CR TO 250 CR
  • DIBUT IN INDUSTRIES – 1984

विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज के सबसे भरोसेमंद एक्टर हैं। इन्होने काफी अच्छी अच्छी फिल्मे की है 2023 में इनकी फिल्म VARISHU और LEO आयी और बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दी। VARISHU फिल्म ने लगभग 300 करोड़ के पार की कमाई की है और LEO ने तो 612 करोड़ के ऊपर कमाई किया।

4. आमिर खान

भारत के 10 सबसे अमीर कलाकार में आमिर खान एक बहुत ही लोकप्रिय एक्टर हैं। इनकी फिल्मो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं वैसे तो ये ज्यादा फिल्म नहीं करते लेकिन जो भी फिल्म करते हैं उसमे जान डाल देते हैं इनकी फिल्म की स्टोरी एक अलग ही मायने रखती है इस लिए आमिर खान को मिस्टर पर्फेक्टनिस्ट भी कहा जाता है ।

  • NETWORTH – 1862 CRORE
  • FEE CHARGED PER MOVIE – 100 CR TO 275 CR
  • DEBUT IN INDUSTRIES – 1973

आमिर खान ने काफी सुपरहिट फिल्मे की और कुछ तो फ्लॉप भी हुई है जल्द ही एक फिल्म आयी थी लाल सिंह चड्डा जो की फ्लॉप हो गयी इस फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पायी लेकिन वही देखें तो 3 इडियट्स, दंगल, PK जैसी फिल्म भी आमिर खान ने ही किया है और ये फिल्मे ALL TIME HITS फिल्म है।

5. प्रभास

प्रभास का नाम किसको नहीं पता बाहुबली का नाम सुनते ही प्रभाष का चेहरा आँखों के सामने आ जाता है। SS राजामौली की फिल्म बाहुबली जो पुरे बॉक्स ऑफिस को हिला डाला कमाई के मामले में तो मनो तहलका मचा दिया। ऐसी हिस्टोरिक फिल्म जिसके दूसरे भाग का आने के लिए लोग बेशब्री से इंतज़ार कर रहे थे ।

  • NETWORTH – 241 CRORE
  • FEE CHARGED PER MOVIE – 100 CR TO 200 CR
  • DEBUT IN INDUSTRIES – 2002

प्रभास ने काफी फिल्म किया है लेकिन इनकी असली जर्नी बाहुबली फिल्म से हुई है। इस फिल्म के आने के बाद प्रभास बहुत ही ज्यादा फेमस हो गए। इस फिल्म के बाद उनका इनकम करीब 90 प्रतिशत बढ़ गयी है। प्रभास ने बाहुबली के बाद भी कई फिल्मे की जैसे आदिपुरुष , सालार में भी उनका बहुत अच्छा अभिनय रहा है लेकिन आदिपुरुष कुछ बिवादित कारणों से नहीं चल पायी जबकि सालार का डोमेस्टिक नेट कलेक्शन 369.37 करोड़ है।

6. अजित कुमार

Top 10 richest actor in india 2024 अजित कुमार साउथ इंडिया का चहेते एक्टर हैं लोग इनकी फिल्मे काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं इनकी फिल्म में एक्शन ज्यादा होती है। बेदलाम और विवेगम जैसी फिल्म अजित कुमार ने ही किया है

  • NETWORTH – 196 CRORE
  • FEE CHARGED PER MOVIE – 105 CR TO 165 CR
  • DEBUT IN INDUSTRIES – 1990

7. सलमान खान

IMAGE SOURCE CNBC TV18

सलमान खान किसी इंट्रोडक्शन का मोहताज नहीं इनका नाम ही काफी है सल्लू भाई बॉलीवुड के भाईजान। भारत का बच्चा बच्चा जनता है की सलमान खान कौन है इनके फिल्म तो लोगो के दिलो पे राज करती है भाईजान ज्यादातर अपनी फिल्म ईद के त्योहार पर ही रिलीज़ करते हैं।

  • NETWORTH – 2900 CRORE
  • FEE CHARGED PER MOVIE – 100 CR TO 150 CR
  • DEBUT IN INDUSTRIES – 1988

सलमान खान के चाहने वाले बहुत ही ज्यादा संख्या में हैं इनकी फिल्म भी काफी ज्यादा पसंद की जाती है रोमांटिक एक्शन इमोशनल हर तरह का फिल्म करते हैं। दबंग, प्रेम रतन धन पायो , टाइगर ,वांटेड जैसी फिल्म सलमान खान ने किया हैं। टाइगर 3 ने तो दुनिया भर में 466.63 का कलेक्शन किया हैं।

8. कमल हसन

कमल हसन साउथ इंडिया के जाने माने हस्तियों में से एक हैं इन्होने बहुत साडी फिल्मे की हैं कमल हसन ने तमिल , तेलगु , कन्नड़ , मलयालम और हिंदी फिल्म किया हैं इन्होने लगभग 220 फिल्म किया हैं।

  • NETWORTH – 150 CRORE
  • FEE CHARGED PER MOVIE – 100 CR TO 150 CR
  • DEBUT IN INDUSTRIES – 1960

9. अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन एक साउथ एक्टर हैं इनकी फिल्म में तो एक्शन का भंडार हैं चाहे कोई भी फिल्म देखे तो जबतदस्त एक्शन के साथ इनकी फिल्म होती हैं साउथ में काफी नाम कमाया है अल्लू अर्जुन ने। इन्होने पुष्पा THE RISE फिल्म किया जिसमे क्या कमल का अभिनय किया है।

  • NETWORTH – 350 CRORE
  • FEE CHARGED PER MOVIE – 100 CR TO 125 CR
  • DEBUT IN INDUSTRIES – 2003

DJ , सोरोनैडू, पुष्पा जैसी हिट फिल्म अल्लू अर्जुन ने किया है। पुष्पा 2 जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। और ऐसा माना जा रहा है की ये फिल्म शाहरुख़ खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योकि जिस तरह का क्रेज़ है पुष्पा 2 का इससे अनुमान लगाया जा सकता है।

10. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार Top 10 richest actor in india 2024 में से एक हैं। ये भारत के चहेते एक्टर हैं इनको कौन नहीं जनता अक्षय कुमार ने भी बहुत सारी फिल्मे की है ज्यादा तर इनकी फिल्मे कॉमेडी और एक्शन से भरपूर होती है हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी लगभग सभी ने देखि होगी ये फिल्म पूरा मनोरंजन से भरा है इनकी और भी बहुत सारी फिल्म है।

  • ETWORTH – 2500 CRORE
  • FEE CHARGED PER MOVIE – 60 CR TO 145 CR
  • DEBUT IN INDUSTRIES – 1987

अक्षय कुमार ने सामाजिक सन्देश देने वाली फिल्मे भी की है जैसे टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन ये फिल्मे काफी प्रभावित करती है मानव जीवन को।

Leave a Comment

Discover more from अनजान खबर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

इस दिवाली ख़रीदे सबसे सस्ते दामों में ब्रांडेड लैपटॉप रोजाना केला खाने के अनेक फायदे रोजाना सेब खाने के फायदे हैं अनेक बॉलीवुड की 10 सबसे अमीर अभिनेत्री नवरात्री में करें ये काम घर आंगन खुशियों से भर जायेगा