Rail दुर्घटना :पश्चिम बंगाल में हुई रेल हादसा 9 लोगों की मौत और 36 घायल

पश्चिम बंगाल में हुई रेल हादसा

Rail दुर्घटना :पश्चिम बंगाल में हुई रेल हादसा

बंगाल में हुई रेल हादसा 9 लोगों की मौत और 36 घायल। कंचनजंघा एक्सप्रेस अगरतल्ला से सियालदह जा रही थी इसी बिच इस ट्रैन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गयी । ये हादसा पश्चिम बंगाल के नई जलपाईगुड़ी में हुई है। एक मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मर दी और टक्कर लगने की वजह से कंचनजंघा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई जिसमे 9 लोगों की मौत और 36 लोग का घायल होने की सुचना मिली है

रेल हादसा ज्यादा क्यों हो रही है भारत में ?

credit to business standard

Rail दुर्घटना: ये घटना सोमवार 17 जून 2024 को समय 9 बजे हुई जब कंचनजंघा एक्सप्रेस अगरतला से चलकर सियालदह को जा रही थी। हालाँकि रेल दुर्घटना को लेकर लोग बहुत परेशां हैं और भारत सरकार और रेल मंत्री को इस बिषय पर चर्चा करना होगा क्योकि भारत रेल दुर्घटना होने की संख्या ज्यादा बढ़ रही हैं कुछ लोगों का कहना है की ये रेल दुर्घटना रेलवे कर्मचारी के लापरवाही के वजह से होती है और भारत सरकार को इसपे कड़ा एक्शन लेना होगा और जिसके ड्यूटी के दौरान घटना घटती है उसे तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया जाये तभी कर्मचारी अपना ड्यूटी अच्छे तरीके से करेंगे। इसी तरह का लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारा वेबसाइट पर जाये और यहाँ क्लिक करें।

1 thought on “Rail दुर्घटना :पश्चिम बंगाल में हुई रेल हादसा 9 लोगों की मौत और 36 घायल”

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Discover more from अनजान खबर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

15 August दुनियाँ के टॉप 10 अमीर क्रिकेटर Mirzapur season 3 release on 12 July 2024