INDIA VS USA MATCH DETAILS
भारत और अमेरिका के बिच T20 वर्ल्ड कप खेला जायेगा KAUN JITEGA KAUN HAREGA ? मैच 12TH जून 2024 को रात 8 बजे से खेला जायेगा भारतीय टीम ने जल्द ही हुए मैच जो की भारत और पाकिस्तान के बिच खेला गया था और भारतीय टीम टॉस हार गयी थी पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया था भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 119 रन बनाये थे और पकिस्तान को जितने के लिए 120 रन की जरुरत थी वैसी स्तिथि में भारतीय गेंदबाज ने पाकिस्तान की जीत की आस पर पानी फेर दिया। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अच्छे समय पे विकेट ले कर भारत की टीम को जीत की कगार पर ला दिया और भारत पाकिस्तान को ६ रन से हरा दिया। ऐसे में देखना ये है की अमेरिका की टीम भारत जैसी टीम के तेज गेंदबाजों को कैसे झेल पाती है जबकि पाकिस्तान जैसी टीम जो की टॉप लेवल की बैट्समैन और बॉलर उसके पास है वैसी टीम को भारत ने 20 ओवर में 120 रन नहीं बनाने दिया तो अमेरिका की टीम टक्कर ले सकती है भारतीय टीम से ? कहना मुश्किल है क्योकि क्रिकेट को किस्मत का खेल भी माना जाता है और इस खेल में कुछ भी हो सकता है।www.anjaankhabar.com
क्या कहा अमेरिका के टीम के कप्तान ने ?INDIA VS USA T20 World Cup
अमेरिका टीम के कप्तान मोनक पटेल और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है हालाँकि एक वार्तालाप में अमेरिका टीम के कप्तान मोनक पटेल ने बहुत ख़ुशी जाहिर करते हुए ये कहा है की क्रिकेट तो हार जीत का खेल है लेकिन मुझे सबसे ज्यादा इस बात की खुसी है की मुझे भारत जैसी मजबूत टीम का साथ खेलने का मौका मिला है और ये मेरे जीवन का सबसे ख़ुशी का पल होगा की मई भारत के साथ वर्ल्ड कप मैच खेल रहा हूँ वैसे आपको बता दू की अमेरिका की जो टीम भारत के साथ मैच खेलेगी उस टीम में ज्यादा तर खिलाडी मूल रूप से भारतीय हैं www.anjaankhabar.com
क्या है प्लानिंग रोहित शर्मा का ?INDIA VS USA T20 World Cup
अगर भारतीय टीम अमेरिका के साथ मैच जीत जाती है तो भारतीय टीम सुपर 8 में जगह बना लेगी और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी एक अच्छा प्लानिंग के साथ मैच खेलना होगा। हालाँकि हाल ही में हुए मैच पाकिस्तान के साथ भारत की टीम जीत गई थी लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी ख़फ़ी ख़राब रही। शिवम् दुबे का प्रदर्शन ख़फ़ी ख़राब रहा न तो वो बल्लेबाजी क्र पाए और नाही फील्डिंग अच्छे से कर पाए शिवम् दुबे ने शुरुवात में ही एक अच्छा कैच छोड़ दिया था ऐसे में रोहित शर्मा को एक अच्छा प्लानिंग के साथ खेलना होगा और अपनी टीम को भी मैनेजमेंट करना होगा। www.anjaankhabar.com
INDIA VS USA PITCH REPORT
INDIA VS USA T20 WORLD CUP MATCH PITCH REPORT भारत और अमेरिका के बिच खेले जाने वाली मैच का पिच रिपोर्ट भी मायने रखते हैं यह मैच 12 जून 2024 को रात 8 बजे से खेला जायेगा यह मैच न्यूयोर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। भारतीय टीम ने अब तक 2 मैच खेली है एक आयरलैंड के साथ और एक पाकिस्तान के साथ हालाँकि भारत ने दोनों मैच में जीत हासिल किया है और अब भारतीय टीम की नजर अमेरिका के टीम पर रहेगी और कोशिश करेगी ये मैच जितने की। अमेरिएका की टीम भी दो मैच खेली है और दोनों मैच में जीत हासिल किया है अमेरिका की टीम ने कनाडा की टीम और पाकिस्तान की टीम को हराया है इसीलिए भारत और अमेरिका के साथ टक्कर का मुकाबला होने वाला है। www.anjaankhabar.com