Site icon अनजान खबर

Freelance Work From Home Writing Work: मोबाइल से कमाएं घर बैठे महीना का 15000 रुपये, तरीका है आसान

Freelance Work From Home Writing Work

Freelance Work From Home Writing Work

FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare

Freelance Work From Home Writing Work: आज की भाग दौड़ की जिंदगी से लोग परेशान हैं घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आने जाने में ही उनकी समय समाप्त हो जाती है और बात करें आज कल की ट्रैफिक की तो सड़कों पे जितने आदमी नहीं है उनसे ज्यादा गाड़ियां चलती है जिसके वजह से एक घंटा का जर्नी 2 घंटा और 3 घंटा का जर्नी बन जाता है ऐसे में हर कोई चाहता है की घर बैठे ही उनको काम मिल जाये ताकि वो अपना समय बचा सके और टेंशन फ्री हो जाये।

Freelance Work From Home Writing Work

आज की तेजी से बढ़ती हुई जनसँख्या से लोगों को काम मिलना भी मुश्किल हो गया है बहुत सारे लोग तो ऐसे काम की तालाश में हैं जो की घर से किया जा सके और अपनी आर्थिक स्तिथि को सुधारा जा सके। आपको बता दें की आज के समय में लोग 15 हजार और 20 हजार की नौकरी के लिए अपना घर गांव शहर छोड़कर दूसरे शहर चले जाते हैं

और वहां पर 8 घंटे के बजाय 12 घंटे और 18 घंटे भी काम करते हैं यह हमारे लिए बहुत ही दुख भरी कहानी है लेकिन लोग करे भी तो क्या करे उन्हें अपने और अपने परिवार को भी देखना होता है। इसीलिए ये सब दूरिओं को कम करने और अपने घर पर बैठ कर कमाने का तरीका आज हम आपको बताने वाले हैं।

Freelance Work From Home Writing Work:

Freelance Writing Work का मतलब है आप किसी Client के लिए Content लिखते हैं और Client आपको इसके बदले में आपको Payment करता है इससे आपको पैसे भी मिल जाते हैं और Client को अपना आर्टिकल मिल जाता है। Client द्वारा दिए गए Topic पर ही आपको Content लिखना होता है।

Client अपने Blog, Website, Web Pages, Script के लिए आपको किसी टॉपिक पर Content Article लिखने को कहता है और उसके बदले per Article आपको पैसे की बात करता है ऐसे में आप दोनों की गर सहमति बनती है तो आपको काम मिल जाता है और उसे पूरा करना होता है उसके बाद आपको पेमेंट किया जाता है।

इसके लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि फ्रीलांसिंग से पैसा कमाने के लिए क्या करना है सबसे पहले आपको कुछ वेबसाइट पर आपका अकाउंट बनाना होगा जैसे की Upwork, Fiverr फ्रीलांसिंग का सबसे बड़े प्लेटफॉर्म है यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाकर प्रोफाइल सेट करना होता है कि आप कौन-कौन सा काम जानते हैं और कौन सा काम आप अच्छी तरह से कर सकते हैं इस प्लेटफार्म पर आपको हर तरह का कम मिलेंगे लेकिन आपको इस काम को सेलेक्ट करना है जिसमें आप माहिर हो और अच्छी तरह से कर सकते हैं यहां पर आपको डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड बहुत सारे कम मिलते हैं और उसके पैसे भी दिए जाते हैं।

शुरुआत में आपको एक्सपीरियंस ना होने के वजह से कम पैसों में भी काम करना पड़ सकता है लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही कुछ प्रोजेक्ट को कंप्लीट करते हैं तो इसमें आपको आपका एक्सपीरियंस भी बढ़ जाता है और उसके बाद एक्सपीरियंस होने की वजह से आपको हर प्रोजेक्ट पर अच्छे खासे रकम भी दे दिए जाते हैं इसमें जितना ज्यादा आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा उतना ही ज्यादा आप पैसा कमा सकेंगे।

फ्रीलांस राइटिंग वर्क से आप महीने का ₹15000 कमा सकते हैं।

फ्रीलांस राइटिंग वर्क से पैसा कमाना बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करना होगा इसमें किसी भी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते हैं। 800 शब्द या 900 शब्द का एक आर्टिकल आपको लिखने में 1 घंटे का समय लगता है ऐसे में आप रोज का 2 से 3 आर्टिकल आसानी से लिख सकते हैं यह काम आप अपने पूरे दिन का पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं।

इसमें एक आर्टिकल का कम से कम 300 से 500 के बीच में आपको पेमेंट किए जाते हैं अगर आप 2 से 3 आर्टिकल रोज का लिखते हैं आसानी से हजार रुपए रोज का कमा सकते हैं अगर आप ज्यादा आर्टिकल लिखेंगे तो आपको ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलेंगे इस तरह से आप घर पर बैठकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

मोबाइल से कमाए घर बैठे महीना का ₹15000 रुपए

अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है कोई कंप्यूटर नहीं है तो भी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि न्यूज़ आर्टिकल ब्लॉक आर्टिकल और भी कई तरह के आर्टिकल लिखने के लिए आपके मोबाइल या कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर कंप्यूटर आपके पास नहीं है तो अभी कोई बात नहीं आप अपने मोबाइल से भी आर्टिकल आसानी से लिख सकते हैं।

आर्टिकल लिखने के लिए आपको कई तरह के टूल्स आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल में ही टाइपिंग करके आर्टिकल को एक अच्छा रूप दे सकते हैं और बात करें इमेज की तो इमेज भी आप अपने मोबाइल से ही बना सकते हैं इसमें आपको प्ले स्टोर से कुछ एप्स डाउनलोड करने होंगे जैसे कैनवा या फिर पिक्सल्लब बी फंकी और भी बहुत सारे ऐप्स हैं जो की बिल्कुल फ्री हैं।

Freelance Work From Home Writing Work
Freelance Work From Home Writing Work

 

इन App की मदद से आप एक अच्छा सा बैनर इमेज लोगो कुछ भी बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं शुरुआत में आपको इसे उसे करने में थोड़ा प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि आप इस क्षेत्र में अगर नए हैं तो धीरे-धीरे जैसे-जैसे आपको एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आपको यह सारे काम बहुत ही आसान लगने लगेंगे और 2 से 3 आर्टिकल के बजाय 8 से 10 आर्टिकल भी रोजाना लिख पाएंगे।

Freelance Work From Home Writing Work कैसे शुरू करें 

Freelance Work From Home Writing Work कैसे शुरू करें यह एक सबसे बड़ा सवाल है कोई भी इंसान हो वह शुरुआत करने से पहले सबसे बड़ा मन में यही सवाल लेकर खड़ा होता है यह काम कैसे शुरू करें अगर ऐसे सवाल आपके मन में भी है तो इसमें आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी देंगे और मुझे आशा है कि आप मेरी बात को समझ कर इस काम को आसानी से कर सकेंगे तो चलिए समझते हैं इस काम को करने के लिए आपको सबसे पहले किस-किस चीज की जरूरत पड़ेगी

1. मोबाइल या लैपटॉप: Freelance Work From Home Writing Work किसी भी तरह की आर्टिकल लिखने के लिए आपको किसी न किसी डिवाइस की जरूरत पड़ती है चाहे वह लैपटॉप हो या फिर मोबाइल अगर आपके पास बजट कम है और आपके पास लैपटॉप नहीं है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आर्टिकल लिखने का काम आप मोबाइल से भी कर सकते हैं

और आज के जमाने में हर किसी के पास मोबाइल होना यह तो तय है क्योंकि गरीब से गरीब लड़का गरीब से गरीब परिवार के पास एक मोबाइल तो जरूर होता है और आप अपना करियर मोबाइल से ही शुरुआत कर सकते हैं बाद में जैसे ही आपके पास बजट होंगे पैसे आने शुरू हो जाएंगे उसे समय आप चाहे तो लेपटॉप खरीद सकते हैं और लैपटॉप से ही अपना आर्टिकल लिखने का काम कर सकते हैं।

2. इंटरनेट कनेक्शन: Freelance Work From Home Writing Work करने के लिए मोबाइल या लैपटॉप के साथ-साथ आपको इंटरनेट कनेक्शन के भी जरूरत पड़ती है जोकि आज के डेट में एक आम चीज है क्योंकि अगर आपके पास मोबाइल है तो इंटरनेट कनेक्शन होगा ही क्योंकि हमारे देश में जितने भी मोबाइल यूजर्स हैं

उनके मोबाइल रिचार्ज करने से ही इंटर इंटरनेट कनेक्शन फ्री में मिल जाती है बात कर रहा हूं जिओ डाटा की या फिर एयरटेल इंटरनेट डाटा की जो कि हर रिचार्ज पर आपको रोजाना 2GB 3GB फ्री में उसे यूज करने के लिए मिल जाती है और आप इसका फायदा अच्छे तरीके से उठा सकते हैं जिससे कि आपको आर्टिकल लिखने में भी मदद हो जाएगी और अलग इंटरनेट कनेक्शन का खर्च भी नहीं देना पड़ेगा आप अपने मोबाइल के इंटरनेट डाटा का उसे करके ही अपना आर्टिकल लिख सकते हैं।

3. Writing Skill: मोबाइल से कमाएं घर बैठे महीना का 15000 रुपये आपको एक आर्टिकल लिखने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी होगा की एक आर्टिकल का कंटेंट कैसे लिखा जाता है हेडिंग कहां पर लगाना है सब हेडिंग कहां पर लगाना है पैराग्राफ कैसे लिखा जाता है और एक आर्टिकल को कैसे सजाया जाता है आपको शुरुआत करने से पहले इन चीजों की जानकारी होना बहुत जरूरी है

इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते हैं जो की बिल्कुल मुफ्त है और उससे आप सिख भी जाएंगे की एक आर्टिकल को कैसे लिखा जाए जिससे कि आपका एक्सपीरियंस और राइटिंग वर्क के लिए बहुमूल्य साबित हो और आप इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखकर ज्यादा पैसे कमा सकें।

यहां भी पढ़ें- Business Ideas: बिना पैसे के शुरू करें ये बिज़नेस, रोजाना कमाएं 5 हजार रुपये

FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare
Exit mobile version