China Bridge Collapse चीन में एक राजमार्ग पूल ढह जाने के कारन 11 लोगों की मौत हो गयी है और लगभग 30 लोगों की लापता होने की खबर है घटना का कारन बारिश बताई जा रही है फिलहाल चीन में बाढ की संकेत है बहुत ज्यादा बारिश हो रही है जिसके वजह से लोगों के घरों का भी नुकसान हो रहा है और लोगों का आवा गमन भी बिलकुल ठप है
China Bridge Collapse
चीन में भारी बारिश के कारन बाढ़ चरम पर है और नुक्सान में भारी बढ़ोतरी है लोग परेशान हैं उत्तरी पश्चिमी शांक्सी प्रान्त में पूल ढह गया जिससे की कुछ लोगों की मौत भी हो गयी और कुछ लोग घायल हैं |
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लोकल अधिकारियो को सख्त निर्देश दिया और बचाव राहत टीम को जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया फिलहाल सभी बचाव कार्य शुरू कर दी गयी है
यहाँ भी पढ़ें – टाटा ने किया नया car लॉन्च, cupe style SUV curvv, पेट्रोल डीजल के साथ इलेक्ट्रिक का भी मजा