Site icon अनजान खबर

Chandigarh Dibrugarh Express Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का हुआ एक्सीडेंट,12 बोगियां पटरी से उत्तरी।

Chandigarh Dibrugarh Express Accident

Chandigarh Dibrugarh Express Accident

FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare

chandigarh dibrugarh express accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हो गया है इस ट्रेन की पांच बोगी पटरी से उतर गई है जिसमे की कई लोगों की घायल होने की आशंका है ये घटना गुरुवार 18 जुलाई 2024 की है गोंडा गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास ये घटना हुई है।

image source jagran

इस घटना के तुरंत ही मौके पर रेलवे और पुलिस फ़ोर्स पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। फ़िलहाल इस हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है। बाकि के घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।

chandigarh dibrugarh express accident मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा रेल हादसा का लिया संज्ञान

अभी अभी उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा रेल हादसा का संज्ञान लिया है और पुलिस कर्मी और सभी अधिकारीयों को तत्काल घटना स्थल पर जाकर रहत कार्य को तेज करने का आदेश दिया है और सभी घायलों का ट्रीटमेंट का जायजा लेने का आदेश दिया है और तकाल हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

हेल्पलाइन नंबर-

गोंडा – 8957400465

डिब्रूगढ़- 9957555960

तिनसुकिया -9957555959

लखनऊ – 8957409292

असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिश्वशर्मा को जानकारी दी गई

chandigarh dibrugarh express accident
image source jagran

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ के तरफ से जानकारी सामने आयी है की रेलवे की ARME वन साइट पर पहुंच गई है और रहत बचाव कार्य शुरू कर दी गयी है। यह घटना 18 जुलाई 2024 14 :37 मिनट की है फिलहाल सभी ट्रेनों को डाइवर्ट किया जा रहा है।

भारत में रेल हादसा रुकने का नाम नहीं

भारत में रेल हादसा थमने का नाम नहीं ले रही क्या है इसका वजह लापरवाही या फिर साजिश जल्द ही पश्चिम बंगाल में एक हादसा हुई थी वहां भी कई लोग घायल हो गए थे । https://anjaankhabar.com/rail-

यहाँ भी पढ़ें – RAIL दुर्घटना :पश्चिम बंगाल में हुई रेल हादसा 9 लोगों की मौत और 36 घायल

FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare
Exit mobile version