PAKISTAN: EX-PM इमरान खान की रिहाई की मांग,संयुक्त राष्ट्र ने उठाया सवाल।2024

PAKISTAN: EX-PM इमरान खान की रिहाई की मांग: संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान के बारे में बिचार बिमर्श सामने रखा है। इमरान खान के हिरासत में लिए जाने के बाद से ही यह बात उठने लगी थी लेकिन अभी अभी एक रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र ने कहा है की इमरान खान को हिरासत में लिया जाना एक मनमानी रूप से कार्यवाही है और अंतरास्ट्रीय कानून का उलंघन है।

PAKISTAN: EX-PM इमरान खान की रिहाई की मांग
PAKISTAN EX-PM IMRAN KHAN

संयुक्त राष्ट्र ने उठाया सवाल।

जेनेवा में स्थित संयुक्त राष्ट्र वर्किंग ग्रुप ऑन अर्बीट्री डिटेंशन ने एक बिचार बिमर्श में कहा है की इमरान खान को मनमानी ढंग से अरेस्ट किया गया है जो बिलकुल कानून का उलंघन किया गया है

और इसका उचित उपाय यह है की इमरान खान को चरण रिहा किया जाये और साथ ही अंतरास्ट्रीय कानून के मुताबिक उन्हें एक अधिकार दिया जाये ताकि इमरान खान अपना मुवाबजा और छतिपूर्ति के लिए क्लेम कर सकें। ये मामला सोमवार का है जो संयुक्त राष्ट्र ने अपना बिचार सामने रखा है।

PAKISTAN: EX-PM इमरान खान की रिहाई की मांग

PAKISTAN: इमरान खान की रिहाई की मांग: संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान के बारे में बिचार बिमर्श सामने रखा है और कहा है की इमरान खान की पार्टी तहरी ए इंसाफ जो एक बहुत बड़ी पार्टी है

और ये पार्टी दमन के बहुत बड़े अभियान के हिस्सा थी और साथ ही 2024 के आम चुनाव के पहले इमरान खान की पार्टी के बहुत सारे सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और प्रताड़ित भी किया गया और उनकी रैलियों को भी बाधित किया गया

साथ ही चुनाव के समय चुनाव में धांधली और फाल्स वोटिंग का भी आरोप लगाया गया। हालाँकि पाकिस्तान सरकार का इस स्टेटमेंट पे अभी तक कोई टिपण्णी नहीं है लेकिन पाकिस्तान का चुनाव आयोग इस बात पे इंकार कर रहा है की फ़रवरी में हुए चुनाव में धांधली हुई थी। इसी तरह का ताज़ा खबर पढ़ने के लीये यहाँ क्लिक करें।

Leave a Comment

Discover more from अनजान खबर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

15 August दुनियाँ के टॉप 10 अमीर क्रिकेटर Mirzapur season 3 release on 12 July 2024