ODISHA KA CM KAUN HAIN ? UNKA BACKGROUND KYA HAI ? ओडिशा का CM कौन हैं ? उनका BACKGROND क्या है ?
ODISHA KA CM KAUN HAIN ? हाल ही में हुए चुनाव का नतीजा सामने आया और बीजेपी अपना फुल बहुमत पाकर ओडिशा में अपना सरकार बनाने का प्रकिरिया को आगे बढ़ाया और एक नया चेहरा CM के रूप में ODISHA को दिया। इससे ओडिशा के जनता काफी खुश है क्युकी ओडिशा के जनता पिछली सरकार जो की नवीन पटनायक की थी उससे काफी ज्यादा मायुश थे अपने राज्य का डेवलपमेंट को लेकर इसीलिए वे लोग डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने के लिए सरकार में बदलाव कर एक नया सरकार को मौका दिया और जाहिर है की बीजेपी इस ख़ुशी के माहौल पे अपना कर्तव्यों का पालन करेगी और लोगों का विस्वास नहीं तोड़ेगी। इसीलिए बीजेपी ने ओडिशा को एक नया चेहरा CM के रूप में दिया। ओडिशा के नए CM मोहन चरण मांझी ने भी काफी खुसी जाहिर करते हुए कहा की ओडिशा के जनता ने उनपर भरोषा किया है और वो उनके भरोसे को कायम रखेगी और ग्राउंड ज़ीरो पे वो लोगों के साथ ओडिशा को तरक्की के रस्ते पे ले जायेंगे।www.anjaankhabar.com
ओडिशा का CM कौन हैं ? उनका BACKGROND क्या है ?
ODISHA KA CM KAUN HAI ? UNKA BACKGROUND KYA HAI ?
ODISHA KA CM KAUN HAIN ? ओडिशा के CM मोहन चरण मांझी का बैकग्राउंड एक साधारण सा है इनका जन्म वर्ष 1972 ओडिशा के क्योंझर जिले के रायकला में हुआ था और एजुकेशन इनका ग्रेजुएशन है और ग्रेजुएशन के बाद अपना पहला कदम राजनितिक में रखा और शुरुवात एक सरपंच के पद्द से की उसके बाद धीरे धीरे आगे बढ़ते गए और फिर बीजेपी पार्टी से जुड़ गए। और एक आदिवासी समाज के नेता के रूप में ओडिशा में फेमस हो गए और आज ओडिशा के नए CM है।www.anjaankhabar.com
कितना पैसा है CM मोहन चरण मांझी के पास ?
ओडिशा का नया CM मोहन चरण मांझी को बनाया गया। बीजेपी सरकार हमेशा एक ऐसे कैंडिडेट को मौका देती है जिससे लोग चौंक जाते है ओडिशा का CM मोहन चरण मांझी कोई बड़ा चेहरा नहीं हैं और नाही लोग उन्हें जानते हैं लेकिन बीजेपी उनपे भरोसा करके उनको CM बनाया। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके सम्पति का जायजा भी लिया गया और उन्होंने अपना सम्पति का उल्लेख भी किया। चुनाव आयोग में उन्होंने अपना सम्पति का ब्यौरा भी दिया था ।
1.SBI में FD और कॅश
myneta.info पर चुनाव के दौरान इलेक्शन कमिशन को दिए गए हलफनामे में मोहन चरण माझी के कुल सम्पति 1.97 करोड़ रुपया है और उनके ऊपर 95 .58 लाख रुपया का क़र्ज़ भी है और पत्नी के नाम से SBI में FD 51 लाख की है हलफनामे के मुताबिक मोहन चरण मांझी के पास 30000 रुपया कॅश है और उनके पत्नी के पास 50000 रुपया कॅश है। इसके अलावा अलग अलग बैंकों में 9 खातें है और उनमे 10 .92 लाख रुपया जमा है
2. LIC POLYCY और सोना
ओडिशा का cm मोहन चरण मांझी ने हलफनामे में अपनी LIC POLICY और GOLD का भी जिक्र किया है जो की उनके और उनकी पत्नी के नाम पे है इन्होने दोनों के नाम 4 .95 लाख रुपया की POLICY रखी है और मोहन चरण मांझी के पास 1 .20 लाख रुपया का सोना का ज्वेलरी है और उनकी पत्नी के पास 1.80 लाख रुपया की ज्वेलर है इसके अलावा उनके पास एक टोयोटा FORTUNER कार भी है जिसकी कीमत 25 लाख रुपया बताई गई है। www.anjaankhabar.com
क्या है जनता का राय नए cm के बारे में ?
ओडिशा के जनता फिलहाल बहुत ख़ुशी जाहिर कर रही है क्योकि राज्य में एक नयी सरकार बनी है और बीजेपी का सरकार से ओडिशा के जनता को काफी आस है की बीजेपी आएगी और हमारा ओडिशा भी डेवेलोप करेगा उम्मीद है की बीजेपी उनकी उम्मीदों को कायम रखेगी और राज्य में अच्छा सरकार चलाएगी। भ्रस्टाचार्य ख़त्म करेगी महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी लोगो को तरक्की मिलेगी रोजगार बढ़ेगी और एजुकेशन सिस्टम भी अच्छा होगा