nahi rahegi modi ki sarkaar NDA gathbandhan me hui badi darar
हाल ही में हुई लोकसभा की चुनाव के नतीजे हम लोगो के सामने आयी है जिससे सभी लोग हैरान भी हैं और कुछ लोग परेशान भी हैं जैसे की हमसब को पता है की BJP की कुल सीटें 240 आयी जबकि NDA की कुल सीट 292 है जो की गठबंधन के अंतर्गत आती है। वही INDIA गठबंधन की सरकार की कुल सीटें 234 है। और अन्य पार्टी की सीटें कुल 17 है जिसके कारन किसी भी पार्टी के पास सरकार बनाने के लिए पूरा बहुमत नहीं है अगर सरकार बनाना है तो गठबंधन के साथ ही सरकार बनानी पड़ेगी। जबकि बहुमत की सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए किसी भी पार्टी को जबकि किसी भी पार्टी के पास पूरा बहुमत नहीं है।www.anjaankhabar.com
क्या है पूरा मामला जो अभी भी लोगों के मन में डर पैदा कर रही है nahi rahegi modi ki sarkaar NDA gathbandhan me hui badi darar
जानकारी के मुताबिक नितीश कुमार को बिहार का पलटू चाचा कहा जाता है नितीश कुमार कभी BJP में जाते हैं तो कभी RJD में जाते हैं इस वजह से अभी भी लोगों को यकीं नहीं हो रहा हैं की नितीश कुमार BJP को सपोर्ट करेंगे या नहीं हालाँकि अभी नितीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू BJP को सपोर्ट करते दिख रहे हैं और केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनने वाली है लेकिन अभी इसमें भी मसला है की जब भी ऐसी सरकार बनती है इन जैसे पार्टियों को ही किंग मेकर कहा जाता है और सरकार को अपने मनमानी करने पर मजबूर करती है ऐसी सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलती क्योकि एक दूसरे से ताल मेल नहीं खाता और सरकार बिवस और लाचार हो जाती है। nahi rahegi modi ki sarkaar NDA gathbandhan me hui badi dararwww.anjaankhabar.com
नरेंद्र मोदी फिर एक बार शपथ ग्रहण करने के लिए तैयार
nahi rahegi modi ki sarkaar NDA gathbandhan me hui badi darar
nahi rahegi modi ki sarkaar NDA gathbandhan me hui badi darar नरेंद्र मोदी फिर एक बार शपथ ग्रहण करने के लिए तैयार हैं शपथ ग्रहण 9TH जून 2024 को होना है ऐसे में बता दें की फिलहाल नितीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू बीजेपी को समर्थन कर रहे हैं और बदले में उनको अपने हिसाब से मंत्री मंडल भी मिल रहा है लेकिन ऐसे में देखना ये होगा की ये सरकार के साथ कब तक साथ साथ चल पाएंगे आप भी अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में लिख कर दें सकते हैं www.anjaankhabar.com
1 thought on “nahi rahegi modi ki sarkaar NDA gathbandhan me hui badi darar नहीं रहेगी मोदी की सरकार NDA गठबंधन में हुई बड़ी दरार !”