Kota factory 3: ये वेब सीरीज लोगों के दिलों पर राज करती हैं जित्तू भैया का कमाल का एक्टिंग ऐसा लगता है जैसे रियल लाइफ में हो रहा हो। कोटा फैक्ट्री में जितने भी किरदार हैं उन्होंने जान लगा दी हैं इस सीरीज को बनाने में पहला भाग और दूसरा भाग लोगों ने काफी पसंद किया और अब तीसरे सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब रिलीज़ होगी Kota Factory 3 ?
Netflix ने एक वीडियो जारी करते हुए यह साफ़ कर दिया है की अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा Kota factory 3 के लिए क्योकि अभी जितने भी अवेटेड वेब सीरीज हैं वो एक एक करके रिलीज़ होते दिख रहे हैं जैसे की पंचायत 3 भी रिलीज़ हो चुकी है और जल्द ही मिर्ज़ापुर सीजन 3 भी रिलीज़ होने वाली है 5 जुलाई को और देखते देखते कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का भी अनाउंसमेंट हो ही गया है ये सीरीज भी जल्द ही आ जाएगी यह सीरीज Netflix OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी। और आप खुद भी देख सकते है और सुन सकते है की मेकर्स ने क्या कहा हैं रिलीज़ डेट के बारे में ।
रिपोर्ट्स के जरिये पता चला है की ये सीरीज 17 जुलाई को रिलीज़ किया जा सकता है और ये बहुत खुसी की बात है क्योकि दर्शक बहुत लम्बे समय से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं हालाँकि नेटफ्लिक्स के तरफ से ऑफिशियली ये अनाउंसमेंट नहीं की गई है रिलीज़ डेट के बारे में।
Kota Factory क्या है और कहाँ है
राजस्थान में कोटा नाम का जगह हैं और वहां बहुत सारे कोचिंग सेंटर और एजुकेशनल हब है कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज भी राजस्थान के कोटा में ही शूट किया गया है और इस सीरीज की कहानी भी स्ट्रगल को लेकर ही है की कैसे स्टूडेंट IIT IIM और NEET और भी सारी तैयारियां करने कोटा जाते है वहाँ का लाइफस्टाइल माहौल और कम्पटीशन को झेलते हैं। कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज का निर्देशक राघव शुब्बू हैं और इसमें मुख्य किरदार के रूप में जीतेन्द्र कुमार (जित्तू भैया ) मयूर मोरे, आलम खान, अहसास चन्ना, रंजन राज , उर्वी सिंह और रेवती पिल्लई हैं। इन सब ने मिलकर एक कमाल का किरदार निभाया है