India vs South Africa T20 world cup final match का आगाज शुरू हो चूका है T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बिच खेली जानी है। जैसा की सभी ने देखा की पिछले मैच भारत और इंग्लैंड के बिच खेला गया था जो की भारत ने यह मैच जीतकर फाइनल में अपना जगह बना लिया है ।
ICC के मुताबिक फाइनल मैच 29 जून को खेला जायेगा जो की साउथ अफ्रीका और भारत के बिच होगा। ये मैच दोनों टीमों के लिया काफी महत्वपूर्ण है।दोनों टीमों की परफॉरमेंस की बात करें तो काफी बेहतरीन है दोनों तरफ से क्योकि semifinal मैच की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बिच खेला गया था जो की साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जिससे की इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमे इंग्लैंड को जितने के लिए 172 रन बनाना था। जो की इंडिया टीम ने इंग्लैंड को 103 रन पे ही सभी विकेट गिरा दिया और 68 रन से मैच को जित लिया।
क्या है Match prediction ?
India vs England के बिच t20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। ये मैच Kensington Oval ,Barbados में खेला जायेगा और ये मैच काफी दिलचस्प होगा क्योकि दोनों टीम काफी मजबूत टीम है।
अगर प्रेडिक्शन की बात करें तो हेड टू हेड रिकॉर्ड में दोनों टीमों के बीच 26 मैच खेली गई जिसमे इंडिया ने 14 मैच जीता और साउथ अफ्रीका ने 11 मैच जीता है। लेकिन इस बात को भी इगनोर नहीं किया जा सकता है की इंडिया के पास वर्ल्ड कप फाइनल मैच सेमीफाइनल मैच खेलने का काफी अनुभव है लेकिन वही बात करे साउथ अफ्रीका टीम की तो साउथ अफ्रीका ने अभी तक कोई भी ICC टूर्नामेंट का फाइनल नहीं जीता है।
जिससे की इंडिया के पास एक बहुत बड़ा मौका है अपने एक्सपीरियंस का फायदा उठाने का। मैच कैसी भी हो अगर फाइनल मैच है तो ऐसे हर एक खिलाडी के पास प्रेशर होता है। जाहिर है की साउथ अफ्रीका ने फाइनल मैच नहीं खेला है तो उनके पास प्रेसर ज्यादा होगा ऐसे में इंडिया टीम को काफी फायदा हो सकता है।
India vs South Africa Pitch Report क्या है ?
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बिच फाइनल मैच का पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये पिच में काफी उछाल है बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकती है इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिल सकती है और वही स्पिनर गेंदबाजों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन बात करें बल्लेबाजों की तो उन्हें सेट होने में टाइम लग सकता है क्योकि इस पिच पर काफी ज्यादा उछाल है ऐसे में जो बल्लेबाज जल्दबाजी में रन बनाने की कोशिश करेंगे वो अपना विकेट भी गवां सकते है। क्योकि ये पिच बॉलिंग पिच है I
क्या टीम इंडिया जीत पायेगी वर्ल्ड कप ?
क्या टीम इंडिया जीत पायेगी वर्ल्ड कप ? ये एक बड़ा सवाल है क्योकि ये वर्ल्ड कप जितने के लिए इंडियन टीम ने बहुत मेहनत किया है और साथ ही कई साल से इंतज़ार भी कर रहे हैं ऐसे में इस बार चांस ज्यादा है टीम इंडिया के पास क्योकि इंडिया टीम एक मजबूत टीम है इस टीम के पास आठवें डाउन तक बैटिंग आर्डर है उसके साथ कुछ बॉलर भी रन बना सकते हैं
और बात करें गेंदबाजों की तो जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज भी इस टीम में शामिल है जो की बहुत काम रन देकर विकेट भी निकलते हैं और साथ ही अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल हैं और बात करें स्पिनर की तो अक्षर पटेल कुलदीप यादव साथ में रविंद्र जडेजा भी शामिल है। ऐसे ही ताज़ा खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।