Site icon अनजान खबर

G7 Summit 2024 में हुआ बहुत बड़ा खेल।Russia का पैसा Ukrain को मिलेगा क़र्ज़

G7 Summit 2024 में हुआ बहुत बड़ा खेल
FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare
India's voice at G7: PM Modi's impactful visit to Italy
videos by PM Narendra Modi official

G7 Summit 2024 में कौन कौन हुआ शामिल ?

G7 Summit 2024 में हुआ बहुत बड़ा खेल। G7 शिखर सम्मलेन का आयोजन हुआ और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गए और इटली पहुंच चुके हैं और उनकी मुलाकात Giorgia Meloni और Joe Biden से हुई इसके साथ साथ रिषि सुनक से भी मुलाकात हुई बाकि अन्य देशों के साथ भी मुलाकात हुई से हुई इसके साथ साथ रिषि सुनक से भी मुलाकात हुई बाकि अन्य देशों के साथ भी मुलाकात हुई । यह सम्मलेन 13 जून से 15 जून तक रखा गया है और इसमें अहम् फैसला लेने का जिक्र होना है। G7 Summit 2024 में हुआ बहुत बड़ा खेल।Russia का पैसा Ukrain को मिलेगा क़र्ज़

Russia का पैसा से Ukrain को मिलेगा क़र्ज़ G7 Summit 2024 में हुआ बहुत बड़ा खेल।

G7 Summit 2024 में हुआ बहुत बड़ा खेल।Russia का पैसा Ukrain को मिलेगा क़र्ज़ वर्ष 2022 में रुष और यूक्रेन के बिच शुरू हुआ युद्ध का मामला अभी तक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं इस युद्ध में यूक्रेन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और यूक्रेन का आर्थिक स्तिथि काफी कमजोर हो गया है इसको लेकर सभी देशों ने मिलकर ये फैसला लिया है रुष की 325 अरब डॉलर की सम्पति को फ्रीज़ कर दी गयी है और इस सम्पति से हर साल का ब्याज 3 अरब डॉलर का आता है G7 summit के फैसले अनुसार यूक्रेन को 50 अरब डॉलर का क़र्ज़ दिया जायेगा और उसका भरपाई रूस के इस ब्याज वाली पैसे से की जाएगी।

G7 Summit में डिफेन्स न्युक्लिअर और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर चर्चा

Live: G-7Summit 2024 | PM Narendra Modi attends G-7 Summit 2024 | Italy | Remarks by World leaders
Video from ANI

भारत के प्रधान मंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रो के बिच कई मुद्दों पर चर्चा हुई है जिनमे AI पर भी बात हुई इस बात चित में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की बात हुई और साथ ही साथ डिफेन्स को लेकर भी चर्चा हुई इसके साथ हॉरिजोन 2047 और इंडिया पेसिफिक रोडमैप पर भी बात हुई। ANI के जरिये वीडियो में आप देख सकते हैं की इस सम्मलेन में सभी दिग्गज नेता एकजुट दिख रहे हैं। ऐसे ही ताज़ा खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare
Exit mobile version