Site icon अनजान खबर

DONALD TRUMP ATTEMPT TO MURDER CASE : डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला, अमेरिका में हाहाकार

DONALD TRUMP ATTEMPT TO MURDER CASE

DONALD TRUMP ATTEMPT TO MURDER CASE

FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare

DONALD TRUMP ATTEMPT TO MURDER CASE डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फ़ैल गयी डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में घटना घटित हुई है सुचना के मुताबिक अभी अधिकारी सुराग की तालाश कर रहे हैं। हालाँकि जिसने भी गोली चलाई उसका मकषद पता नहीं चल पाया है इस बिच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी चुप्पी तोड़ी है उन्होंने कहा की ये घटना बहुत ही शर्मनाक है और ऐसी घटना की निंदा करते हैं। इस घटना के बाद हम राजनीती हिंसा पर नहीं जा सकते हैं।

DONALD TRUMP ATTEMPT TO MURDER CASE
DONALD TRUMP EVENT PIC

DONALD TRUMP ATTEMPT TO MURDER CASE डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला

DONALD TRUMP ATTEMPT TO MURDER CASE : डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में घटना घटित हुई है ये घटना 13 जुलाई की है जब डोनाल्ड ट्रम्प एक रैली को सम्बोधित करने गए थे तभी एक बंदूकधारी डोनाल्ड ट्रम्प को निशाना बनाया और गोली चलाई लेकिन गोली डोनाल्ड ट्रम्प के कान को छू कर निकल गयी जिससे डोनाल्ड ट्रम्प बिलकुल सुरक्षित हैं लेकिन ये घटना दिल को दहला देने वाली घटना है जिसने भी ट्रम्प पर गोली चलाई वह डोनाल्ड तरुम को मारने के मकषद से ही आया था फिलहाल अमेरिका के अधिकारी इस काण्ड के पीछे का सुराग पता करने में जुट गए हैं।

FBI ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ट्रम्प गोली काण्ड के आरोपी की पहचान हो गयी है FBI ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी पेन्सिलवेनिया के बटलर पार्क का रहने वाला है जिसका नाम मैथ्यू क्रुक्स बताया जा रहा है जिसका उम्र 20 साल है फिलहाल FBI की टीम लगातार उस आरोपी से पूछ तांछ कर रही है लेकिन आरोपी के बयानों से लगता है की उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया है।

IMAGE SOURCE THE HINDU

हालाँकि इतना बड़ा घटना को अंजाम देना एक अकेला लड़का जो की मात्र 20 साल का है उम्मीद नहीं किया जा सकता है आरोपी के बयानों से कुछ अधिकारी का कहना है की ये एक घरेलु आत्तंकवाद है जो की कम उम्र के लड़को को ब्रेन वाश करके घटना को अंजाम दिया जाता हैं फिलहाल कुछ कह नहीं सकते हैं क्योकि अभी असली सुराग का पता नहीं चल पाया है।

क्या है अमेरिका का डोमेस्टिक टेररिज्म एक्ट ?

अमेरिका ने डोमेस्टिक टेररिज्म के लिए कई सारी एजेंसी तैयार किया है जो की इस तरह घटना से निपटने के लिए एजेंसी ही काम करती है हालाँकि इस तरह के कई बिधेयक और कानून पास किये गए इसमें से एक महत्वपूर्ण एक्ट Domestic Terrorism Prevention act है जो की कई सारी एजेंसी इस पर काम करती है इनका उद्देश्य है किसी भी तरह के धार्मिक हिंसा आतंकवाद हिंसा या फिर घृणित हिंसा जो की आम आदमी को नुकसान न हो इसको रोकना ही इनका उद्देश्य है।

डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला पर क्या बोले जो बाइडेन ?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए इस घटना के बारे जिक्र किया और इस घटना को एक असंविधानिक घटना बताया है राष्ट्रपति ने कहा है की आरोपी का मकशद क्या था वो पता करना बहुत जरुरी है और इस घटना में उसके साथ और कौन कौन शामिल है ये भी पता करना अनिवार्य है

इस घटना से जुड़े आरोपी का सभी कॉल डिटेल्स जाँच किया जाये साथ ही उसका सभी सोशल मीडिया चाट भी जाँच किया जाये ताकि कुछ सुराग मिले और उस सुराग से सभी आरोपी को पकड़ा जा सके। हालाँकि FBI इन सभी सवालों का तहकीकात कर रही है

लेकिन आरोपी अभी तक किसी का साथ होने का खुलासा नहीं किया है। बाइडेन ने सख्त सन्देश दिया है की किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जायेगा। अमेरिका में इस तरह के घटना का कोई जगह नहीं है अगर जो ऐसी शर्मनाक घटना करता है उसे शख्त से शख्त सजा मिलेगी। और भी इसी तरह का न्यूज़ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare
Exit mobile version