BSNL ने किया धमाका BSNL ने Jio, Airtelऔर Vi को एक और बहुत बड़ा झटका दिया है हाल ही में टेलीकॉम सेक्टर में रिचार्ज की कीमत बढ़ाने का मामला को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है इसी बीच लोग BSNL को काफी महत्व देने लगे और साथ ही अपने सिम कार्ड को बीएसएनल में पोर्ट भी करवाने लगे हैं।
लोगों का कहना है कि प्राइवेट टेलिकॉम सेक्टर अपना मनमानी कर रही है और अपने मन मुताबिक रिचार्ज प्लान को जब चाहे बढ़ा रही है इसी बीच लोग प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी का रिचार्ज प्लान और भारत सरकार का टेलीकॉम सेक्टर जो कि भारत संचार निगम लिमिटेड के नाम से जाना जाता है इसका प्लान का कंपेयर करने लगे और दोनों का बीच रिचार्ज प्लान में काफी अंतर है।
रिचार्ज प्लान बढ़ाने की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड चालू हो गया है लोग बाय कट कर रहे हैं और बीएसएनल में पोर्ट करवाने के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इस बात को लेकर प्राइवेट टेलिकॉम सेक्टर काफी टेंशन में है क्योंकि उनके यूजर हर दिन कम होते जा रहे हैं और इसी बिच एक खबर आया कि बीएसएनल को साथ देने के लिए रतन टाटा भी कूद पड़े हैं।
और इस बात को सुनते ही और भी यूजर कम होने लगे क्योंकि रतन टाटा भारत के जाने-माने उद्योगपतियों में से एक हैं और उनका नाम काफी ज्यादा प्रसिद्ध है रतन टाटा को चाहने वाले बहुत हैं शायद इस वजह से भी प्राइवेट टेलिकॉम सेक्टर के यूजर्स और भी कम होने की संभावना है।
BSNL ने किया धमाका। Jio Airtel और Vi वे की बढ़ी टेंशन।
Jio Airtel और Vi की बढ़ी टेंशन। 2024 free: प्राइवेट टेलिकॉम सेक्टर से पोर्ट करा कर बीएसएनल का यूजर बनने की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इस बात का बीएसएनएल की फायदा उठाने वाली है भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपना कदम उठाना शुरू कर दिया है पिछले करीब 1 महीने में लाखों ग्राहक बीएसएनएल के साथ जुड़ गए हैं इस बात को मध्य नजर रखते हुए बीएसएनल में एक बड़ा कदम उठाया है।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपना 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत कर्नाटक में एक माइलस्टोन हासिल किया है कंपनी ने कर्नाटक में 501 4G साइट को एक्टिव किया है भारत संचार निगम लिमिटेड का यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कनेक्टिविटी को बढ़ाने और अच्छी सुविधा देने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपना आधिकारिक वेबसाइट सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत हर गांव में हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा देना हमारा लक्ष्य है।
BSNL का पूरे देश में 10000 साइट हैं
भारत संचार निगम लिमिटेड के देशभर में पूरे 10000 साइट हैं अभी फिलहाल कर्नाटक के साइटको एक्टिव किया गया है लेकिन धीरे-धीरे देश भर में सभी सीटों को एक्टिव करने की प्रक्रिया जारी है। और साथ में खबर आ रही है कि भारत संचार निगम लिमिटेड को साथ देने के लिए भारत के जाने माने उद्योग के प्रति रतन टाटा भी मैदान में कूद गए हैं दोनों मिलकर सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की मनमानी को रोकेंगे और देश की जनता को एक सस्ता प्लान के साथ इंटरनेट की सुविधा कॉल की सुविधा मैसेज की सुविधा देने की कोशिश करेंगे।
Celebrating 10,000 4G sites built with pride under the #AtmanirbharBharat initiative. Here's to self-reliance and seamless connectivity!#BSNL #BSNL4G #BSNLNetwork pic.twitter.com/zlnuc8AMAG
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 2, 2024
हालांकि यह बात सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को पता चल चुकी है और सभी काफी टेंशन में है और क्यों ना हो प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी अपनी मनमानी करके रिचार्ज प्लान को बढ़ाकर देश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं जबकि प्राइवेट कंपनी का रिचार्ज प्लान और भारत संचार निगम लिमिटेड का रिचार्ज प्लान दोनों में आसमान जमीन का फर्क है।
दोनों का रिचार्ज को कंपेयर करें तो प्राइवेट कंपनी से काफी ज्यादा बेहतर प्लेन भारत सरकार निगम लिमिटेड के पास है सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने एक महीना का प्लान को 28 डेज ही वैलिडिटी देती है जबकि बीएसएनल यानी भारत सरकार निगम लिमिटेड पूरे 30 दिन 31 दिन देती है और साथ रिचार्ज प्लान का पैसा भी प्राइवेट कंपनी वालों से कम है अब धीरे-धीरे लोग जागरूक हो रहे हैं और भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ जुड़ रहे हैं।
यहां भी पढ़ें – Ayushman card 2024:आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ आसान। आयुष्मान कार्ड बनाने की तारीख और आगे बढ़ी।