Site icon अनजान खबर

Arvind Kejriwal Excise Scam: Arvind Kejriwal के खिलाफ CBI ने किया चार्जशीट जारी, Excise Scam में केजरीवाल का अहम् रोल

Arvind Kejriwal Excise Scam

Arvind Kejriwal Excise Scam

FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare

Arvind Kejriwal Excise Scam: CBI ने दिल्ली के मुख्या मंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ 200 पेज का चार्जशीट तैयार किया है CBI का कहना है की अरविन्द केजरीवाल का एक्साइज स्कैम में अहम् रोल है और इनके साथ और भी लोग शामिल हैं इस स्कैम में। दिल्ली Excise Policy 2021-22 के तहत सीबीआई ने जांच पड़ताल शुरू की तो अरविन्द केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर आया।

Arvind Kejriwal Excise Scam: Arvind Kejriwal के खिलाफ CBI ने किया चार्जशीट जारी

Excise Scam में केजरीवाल का अहम् रोल: केजरीवाल को शराब घोटाले के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे की आम आदमी पार्टी में हलचल तेज हो गयी है आम आदमी पार्टी के सदस्य सरकार को निशाना बना रही रही। AAP पार्टी के सदस्य ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल को तिहाड़ जेल में उनके स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल के गिरफ़्तारी के खिलाफ में इंडिया गठबंधन के नेता 30 जुलाई 2024 को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। ये धरना प्रदर्शन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक रहेगी। आम आदमी पार्टी AAP के नेता संजय सिंह ने अरविन्द केजरीवाल के स्वास्थ और शाशन ब्यवस्था के ऊपर सवाल खड़ा करते चिंता जताई है साथ ही इस बात को उजागर करते हुए इंडिया गठबंधन के पार्टी समाजवादी पार्टी SP , कांग्रेस पार्टी INC , TMC ,DMK और भी अन्य पार्टियों को सहयोग करने को कहा है।

Arvind Kejriwal Excise Scam

आम आदमी पार्टी AAP के नेता संजय सिंह ने तिहाड़ जेल में बंद अरविन्द केजरीवाल के स्वास्थ के ऊपर भी सरकार पर निशाना साधते हुए सीधा आरोप लगाया है। और साथ में यह भी कहा है की भाजपा के नेतृत्व में बानी केंद्र सरकार जान बुझ कर गलत आरोपों में फ़साना चाहती है।

Delhi High Court

सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में अरविन्द केजरीवाल की जमानत की सुनवाई की गई। कोर्ट ने जमानत का फैसला अभी अपने पास सुरक्षित रखा है। फ़िलहाल अरविन्द केजरीवाल अभी जेल से बहार नहीं निकल सकेंगे। साथ ही सीबीआई ने कोर्ट में सुनवाई दौरान कहा है की केजरीवाल को बिना गिरफ्तार किये जांच पूरा नहीं की जा सकती थी और जाँच करने के बाद केजरीवाल के खिलाफ कई सरे साबुत मिले हैं जिससे यह साबित होता हैं की शराब घोटाले एक्साइज स्कैम में इनका अहम् भूमिका हैं और लोग भी इनके साथ इस स्कैम में शामिल हैं जिसका जाँच पड़ताल अभी जारी हैं।

सीबीआई ने कोर्ट में कहा हैं की जैसे जैसे जाँच आगे बढ़ रही हैं वैसे ही सभूत की संख्या भी बढ़ती जा रही। केजरीवाल के पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पहले जबाब देने से मुकर रहे थे लेकिन अब धीरे धीरे ये लोग सामने आ रहे हैं और जबाब देने में सक्षम हैं। हमें पंजाब से भी साबुत मिले हैं जो की पहले नहीं मिला था।

सीबीआई ने कोर्ट को बताया की हमने 200 पेज का चार्जशीट तैयार किया हैं जिसमे सभी साबुत के साथ तैयार किया गया हैं। इस चार्जशीट में अरविन्द केजरीवाल के साथ साथ और भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ भी चार्जशीट तैयार किया गया हैं इस चार्जशीट में बिनोद चौहान ,पि शरथ चंद्र रेड्डी ,दुर्गेश पाठक , आशीष माथुर , अमित अरोरा का भी नाम हैं और भी नाम सामने आ सकते हैं जाँच अभी जारी हैं जैसे जैसे जाँच आगे बढ़ेगा और भी नाम सामने आएगा। फिलहाल कोर्ट ने जमानत का फैसला अभी अपने पास सुरक्षित रखा है। फ़िलहाल अरविन्द केजरीवाल अभी जेल से बहार नहीं निकल सकेंगे।

और भी पढ़ें- VIRAT KOHLI’S RESTAURANT: VIRAT KOHLI का RESTAURANT ONE8 COMMUNEहैदराबाद में विश्व का मेनू प्रदान करता है।

और भी पढ़ें-  FACEBOOK और WHATSAPP के संचालक META पर 22 CRORE डॉलर का जुर्माना

FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare
Exit mobile version