Adani Share: Hindenburg की रिपोर्ट के बाद अदानी के Share गिरा नीचे 2024

Adani Share: गौतम अडानी (Gautam Adani) अदानी ग्रुप के सभी शेयर आज एकदम से नीचे गिर गई है Hindenburg के रिपोर्ट आने के बाद अदानी ग्रुप के सभी कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज अदानी एनर्जी में भारी गिरावट आई है Share की बात करें तो अदानी एनर्जी 17 फ़ीसदी नीचे चली गई है हिडेनबर्ग के रिपोर्ट से शेयर बाजार में तूफान से आ गया है सभी शेयर एकदम नीचे जाति दिख रही है जिसमें अदानी ग्रुप के सभी कंपनी के Share बिल्कुल नीचे आती दिख रही है।

Adani Share
Adani Share

Adani Share: Hindenburg की रिपोर्ट के बाद अदानी के Share गिरा नीचे:अदानी ग्रुप के Share गिरने का कारण अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिडेनबर्ग को बताया जा रहा है हिडेनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी की कंपनी अदानी ग्रुप के सभी Share पर असर पड़ा है अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिडेनबर्ग ने आरोप लगाया है कि सेबी चेयर पर्सन माधवी पुरी और उनके पति ने बरमूडा और मॉरीशस में बिना स्पष्ट के  ऑफशोर फंड में निवेश किया था।

इसके अलावा विनोद अदानी ने फंड को राउंड ट्रिप और स्टॉक की कीमत बढ़ने का इस्तेमाल किया था। हिडेनबर्ग इस आप के बाद कंपनी के Share काफी नीचे गिरती देखी जा रही है अदानी ग्रुप के सभी 10 कंपनियों के Share नीचे गिर गई है।

Adani Share: अदानी ग्रुप के शेर का क्या है हाल

Hindenburg की रिपोर्ट के बाद अदानी के Share गिरा नीचे: अदानी ग्रुप के Share में भारी गिरावट देखी जा रही है शुरुआत में ही अदानी एनर्जी के शेयर में 17 फ़ीसदी गिरावट देखी गई थी अदानी गैस की Share 13.39  फ़ीसदी नीचे गिर गई है और एनडीटीवी के Share 11 फीस भी नीचे गिर गई है और अदानी पावर के शेर की बात करें तो 10.94 किस दिन नीचे गिर गई थी।  इस हिडेनबर्ग के रिपोर्ट के वजह से शेयर मार्केट में भूचाल सा आ गया है सभी शेयर धड़ाधड़ धड़ाधड़ नीचे गिर रही है।

इसी तरह अदानी ग्रुप के सभी शेयर नीचे गिरती हुई देखी जा रही है अदानी ग्रीन एनर्जी 6.96 फ़ीसदी और अदानी विल्मर के शेयर 6.49 फ़ीसदी नीचे गिर गई है इसके साथ ही अदानी एंटरप्राइजेज की शेयर 5.43 फ़ीसदी और अंबुजा सीमेंट की शेयर 2.53 फ़ीसदी इसके साथ ही एसीसी सीमेंट के भी शेयर नीचे गिर गए एसीसी सीमेंट के शेयर 2.42 कि फ़ीसदी  नीचे गिरे थे।

क्यों आई Share में गिरावट

शनिवार को हिडेनबर्ग रिसर्च ने सेबी के ऊपर एक बहुत बड़ा आरोप लगाया था उस आरोप में सेबी के चेयरपर्सन माधवी पूरी और उनके पति को बिना स्पष्ट किए हुए  ऑफशोर फंड में निवेश करने का जिक्र हुआ यह दोनों ने मॉरीशस और बरमूडा में इन्वेस्ट किया इसके साथ ही इस फंड को विनोद अदानी द्वारा राउंड ट्रिप करने और शेर का कीमत बढ़ने का आरोप लगाया जिसके कारण पूरे शेयर मार्केट में खलबली मच गई और एकाएक शेयर नीचे गिरने लगी।

सेबी के चेयरपर्सन माधुरी पुरी ने हिडेनबर्ग के लगाए हुए आरोप को खारिज करते हुए अपनी  प्रतिक्रिया दी है माधवी पुरी ने कहा है की हिडेनबर्ग रिसर्च ने सेबी के विश्वसनीयता पर हमले और चरित्र हनन करने की कोशिश किया है।

माधवी पूरी और उनके पति धवल ने रविवार को एक संयुक्त बयान में कहा है कि यह निवेश 2015 में किया गया था जो की सेबी में उनके आने से पहले ही यह निवेश कर दिया गया था जबकि जबकि माधवी पूरी को 2022 में अध्यक्ष के पद पर बिठाया गया।

हिडेनबर्ग रिसर्च ने कहा है कि सेबी को अदानी मामलों से सभी शेयर को जांच करने का काम सोपा गया था जिसे सही तरीके से नहीं किया गया।

इस मामले को लेकर सेबी और हिडेनबर्ग रिसर्च दोनों के बीच काफी तकरार देखने को मिल रही है और इस तकरार में नुकसान सभी शेयर को पहुंच रहा है लगातार शेयर नीचे जाति दिख रही है जो की देश की अर्थव्यवस्था को भी कमजोर कर सकती है हिडेनबर्ग पहले भी अदानी के Share के ऊपर सवाल उठाती रही है।

यहां भी पढ़ें- Ration card 2024: राशन कार्ड का नियम में बड़ा बदलाव, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Discover more from अनजान खबर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

इस दिवाली ख़रीदे सबसे सस्ते दामों में ब्रांडेड लैपटॉप रोजाना केला खाने के अनेक फायदे रोजाना सेब खाने के फायदे हैं अनेक बॉलीवुड की 10 सबसे अमीर अभिनेत्री नवरात्री में करें ये काम घर आंगन खुशियों से भर जायेगा