लोकसभा स्पीकर का पद बीजेपी रखेगी। NDA सहयोगी दल को मिल सकती है1डिप्टी स्पीकर का पद।

source by arab news

लोकसभा स्पीकर का पद बीजेपी रखेगी

केंद्र में NDA की सरकार बनी है और प्रधान मंत्री के रूप में माननिये नरेंद्र मोदी जी ने फिर से लगातार तीसरी बार प्रधान मंत्री का शपथ लिया है।तब से लेकर अभी तक एक चर्चा बनी हुई लोकसभा का स्पीकर को लेकर। यहाँ तक की बिपच्छ भी लगातार एक दूसरे पे ब्यान बाजी करते दिख रहे और कुछ तो NDA की पार्टी को तोड़ने में लगे हुए हैं क्योकि बीजेपी का बहुमत का सरकार नहीं है सरकार बनाने के लिए नितीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू को साथ लेना बहुत जरुरी था। इसी बात का फायदा उठा कर बिपच्छ बीजेपी के गठबंधन में तोड़ डालना चाहती है और खासकर लोकसभा के स्पीकर के पद को लेकर लेकिन बीजेपी ने आज क्लियर कर दिया है की लोकसभा स्पीकर वो किसी को नहीं दे सकते हैं लोकसभा स्पीकर का पद बीजेपी रखेगी वह ये पद अपने पास रखेंगे और डिप्टी स्पीकर का पद अपने सहयोगी दल को दे सकते हैं।www.anjaankhabar.com

source by theprint

कब होगी लोकसभा स्पीकर का चुनाव ?

कब होगी लोकसभा स्पीकर का चुनाव ? यह एक कठिन समस्या बन गई है क्योकि पिछले बार बीजेपी के पास फुल बहुत कि सरकार थी इसलिए अपने कोटा से ओम बिड़ला को लोकसभा कि स्पीकर बनाया गया था। लेकिन इस बार समस्या कुछ और है क्योकि बीजेपी के पास फुल बहुमत नहीं है और मिली जुली की सरकार है हालाँकि इसके लिए एक मीटिंग भी हुई है जेपी नड्डा अमित शाह JDU नेता लल्लन सिंह किरेन रिजिजू चिराग पासवान अश्विनी वैस्नव और राजनाथ सिंह के बिच और इस समस्या कि हल निकलने की समाधान भी हुई है ये बैठक राजनाथ सिंह के घर पर हुई। सूत्रों के मुताबिक संसद में 24 और 25 जून को नए सांसदों कि शपथ ग्रहण हो सकता है और 26 जून को लोकसभा स्पीकर कि चुनाव हो सकता है। और लोकसभा स्पीकर का पद बीजेपी रखेगी www.anjaankhabar.com

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Discover more from अनजान खबर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

15 August दुनियाँ के टॉप 10 अमीर क्रिकेटर Mirzapur season 3 release on 12 July 2024