Site icon अनजान खबर

जम्मू काश्मीर के उरी में 2 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे दहसतगर्द

जम्मू काश्मीर के उरी में 2 आतंकी ढेर

जम्मू काश्मीर के उरी में 2 आतंकी ढेर

FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare

जम्मू काश्मीर के उरी में 2 आतंकी ढेर-आतंकी दहसत फ़ैलाने के मकसद से घुसपैठ कर रहे थे लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया ये घटना उत्तरी कश्मीर के उरी जो की बारामुला जिले में आती है वहां की है जानकारी के मितबिक ये दोनों आतंकी उरी के LOC के पास घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हमारे सेना के जवानो ने उन्हें मार गिराया।

source hamara mahanagar

जम्मू काश्मीर के उरी में 2 आतंकी ढेर

जम्मू काश्मीर के उरी में 2 आतंकी ढेर कर दिए गए आतंकियों की सुचना मिलते ही सेना अलर्ट हो गयी थी और चारो तरफ घेराबंदी शुरू कर दी गयी। इसकी सुचना अधिकारीयों ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दी इसके बाद गोली बारी शुरू हो गयी दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। आतंकी का मसला ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है लेकिन भारत सरकार ने सेना को खुली छूट दे राखी है आतंकी को देखते ही गोली मारने की ये आतंकी हमेशा भारत के बर्बादी का ही सोचते हैं लेकिन इनके मंसूबो पर भारत की सेना हमेशा पानी फेर देती है और बदले में उनको गोली मिलती है।

क्या है आतंकियों का प्लानिंग ?

जम्मू काश्मीर के उरी में 2 आतंकी ढेर इस घटना से 3 दिन पहले जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों से सेना के जवानो का मुठभेड़ शुरू हुआ था मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे जिसकी पहचान की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है। हाल ही में कुछ आतंकियों ने तीर्थस्थल के बस पर हमला किया था और बहुत सारे लोग घायल हो गए थे ये हमला करके आतंकी आस पास के पहाड़ी इलाको में जाकर छुप गए थे

ऐसा लगता है आतंकी कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं जैसा की भारत में फिर एक बार नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण लिया है और चुनाव से पहले राजनाथ सिंह और अमित शाह ने POK को लेकर कुछ बड़ा बयान दिया था जिससे की हमारा पड़ोसी मुल्क तिलमिला उठा था और आतंकवादियों को भी मिर्ची लग गयी थी इसके लिए वो लोग भारत को निशाना बना रहे हैं। फिलहाल जम्मू काश्मीर के उरी में 2 आतंकी ढेर फिलहाल कर डाई गए हैं।

आतंकियों ने किया भारत को परेशान

आतंकियों ने किया भारत को परेशान लेकिन उन्हें शायद मालूम नहीं है ये मोदी सरकार है आतंकियों को चुन चुन कर मारती है सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में आपलोगों ने सुना ही होगा कैसे हमारे बहादुर सेना ने आतंकियों के घर में घुस कर उनके पुरे ठिकानो को तबाह कर दिया था और बहुत सारे आतंकी भी मारे गए थे। लेकिन इतना होने के बावजूद भी पाकिस्तानी सरकार इस घटना को नकार रही थी लेकिन पाकिस्तान के आवाम और वहां की मीडिया खुद साबुत के साथ दिखा रहे थे की बहुत बड़ा स्ट्राइक हुआ है और बहुत लोग मारे गए हैं वहां कब्र के लिए जगह भी कम पड़ रही थी

आमिर हमजा की मौत से बौखलाए आतंकवादी

हाल ही में एक घटना हुई हैं पाकिस्तान में एक बहुत बड़ा आतंकवादी को कुछ शूटर ने मार गिराया था हम बात कर रहे हैं आमिर हमजा की आमिर हमजा की मौत होने के बाद हाफिज शहीद भी बहुत डरा हुआ हैं इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।

क्या हैं मोदी सरकार की प्लानिंग आतंकियों के खिलाफ ?

क्या हैं मोदी सरकार की प्लानिंग आतंकियों के खिलाफ ? ये कहना मुश्किल है क्योकि भारत के प्रधान मंत्री जो भी फैसला लेते हैं अचानक से लेते हैं और ये सुचना किसी भी मीडिया न्यूज़ एजेंसी को नहीं होती है उनका प्लानिंग भी ऐसा होता है की घटना को अंजाम देने के बाद वो खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर घटना की जानकारी देते हैं ऐसे में ये कहना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल भरा सवाल है लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आतंकवादियों के खिलाफ कड़े रवैये को देखते हुए ये साफ़ जाहिर होता है की वो आतंक को जड़ से मिटने का संकल्प पूरा करके ही रहेंगे क्योकि वो जो बोलते हैं उसे पूरा करते हैं

FacebookEmailWhatsAppMessengerXTelegramShare
Exit mobile version